
जबलपुर। दादा वीरेंद्रपुरी जी महाराज नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय ने गुरुकृपा और आप सबकी की शुभकामनाओं से सेवा संकल्प के 6 वर्ष पूर्ण कर सातवें वर्ष मे प्रवेश किया। देवजी नेत्रालय के संचालक डॉक्टर पवन स्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सुंदर कांड का पाठ एवं नगर के समस्त संत, महात्मा, पुरोहितगणों का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया। सेवा संकल्प की नि:शुल्क नेत्र सेवा महाकोशल के सोलह जिलों में की जा रही है। मरीजों का नेत्र परीक्षण कर चयनित मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ओपरेशन किया जाता है। विगत 6 वर्षों मे 17 लाख से ऊपर नेत्र परीक्षण एवं 1,98,000 नि:शुल्क मोतियाबिंद ओपरेशन किये गए। देवजी नेत्रालय मे आँखों की समस्त बीमारियों का इलाज किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved