img-fluid

मंदिर तोड़े, बगीचे में बने कार्यालय छोड़े

April 04, 2023

  • बेलेश्वर महादेव मंदिर में कार्यालय बने थे, जिन पर कार्रवाई से पहले चौकीदार रूम और स्टोर रूम के फ्लैक्स लगा दिए

इन्दौर (Indore)। कल नगर निगम की टीम (municipal team) ने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कार्रवाई कर नये पुराने मंदिर ढहाने की कार्रवाई की थी, लेकिन वहां समीप ही बने कार्यालय छोड़ दिए गए। बताते हैं कि वहां पहले पार्षद ने कार्यालय बना लिया था और निगम की टीम ने हाथोहाथ वहां नए फ्लैक्स लाकर चौकीदार और स्टोर रूम के फ्लैक्स लगा दिए।


निगम की कार्रवाई को लेकर कई रहवासियों से लेकर पीडि़त परिवारों का भी कहना है कि मंदिर नहीं तोड़े जाने थे। वहां निगम ने पूर्व में ही प्रोजेक्ट अमृत के तहत दो कार्यालयों का निर्माण कराया था, जो बावड़ी के समीप बनाए गए थे। इन कार्यालयों को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए थे। कल कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम में शामिल कर्मचारियों से अधिकारियों ने वहां पूर्व में लगे बोर्ड हटवाकर नए फ्लैक्स दरवाजों के ऊपर लगवा दिए, जिन पर चौकीदार रूम और स्टोर रूम लिखा था। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई के कुछ समय पहले ही फ्लैक्स दरवाजों पर लगाए गए थे, जिसके अन्य कागज वहां बिखरे पड़े थेे और कुछ कागज डस्टबिन में पड़े थे। रहवासियों का कहना है कि जब मंदिर ही तोड़ दिए गए तो कार्यालय क्यों नहीं तोड़े गए।

Share:

  • शिवराज ने एक बार फिर इंदौर निगम की कमान तेजतर्रार महिला अफसर को ही सौंपी

    Tue Apr 4 , 2023
    प्रतिभा पाल ने हासिल की अनेकों उपलब्धियां और बदले में मिली रीवा कलेक्टरी, तो नवागत आयुक्त बोलीं – स्वच्छता, विकास सहित तमाम मापदण्डों पर ही रहेगा फोकस इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने सपनों के शहर इंदौर में निगम कमीश्नर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एक बार फिर तेज-तर्रार महिला अफसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved