
इन्दौर (Indore)। कल नगर निगम की टीम (municipal team) ने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कार्रवाई कर नये पुराने मंदिर ढहाने की कार्रवाई की थी, लेकिन वहां समीप ही बने कार्यालय छोड़ दिए गए। बताते हैं कि वहां पहले पार्षद ने कार्यालय बना लिया था और निगम की टीम ने हाथोहाथ वहां नए फ्लैक्स लाकर चौकीदार और स्टोर रूम के फ्लैक्स लगा दिए।
निगम की कार्रवाई को लेकर कई रहवासियों से लेकर पीडि़त परिवारों का भी कहना है कि मंदिर नहीं तोड़े जाने थे। वहां निगम ने पूर्व में ही प्रोजेक्ट अमृत के तहत दो कार्यालयों का निर्माण कराया था, जो बावड़ी के समीप बनाए गए थे। इन कार्यालयों को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए थे। कल कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम में शामिल कर्मचारियों से अधिकारियों ने वहां पूर्व में लगे बोर्ड हटवाकर नए फ्लैक्स दरवाजों के ऊपर लगवा दिए, जिन पर चौकीदार रूम और स्टोर रूम लिखा था। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई के कुछ समय पहले ही फ्लैक्स दरवाजों पर लगाए गए थे, जिसके अन्य कागज वहां बिखरे पड़े थेे और कुछ कागज डस्टबिन में पड़े थे। रहवासियों का कहना है कि जब मंदिर ही तोड़ दिए गए तो कार्यालय क्यों नहीं तोड़े गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved