चेन्नई (Chennai) । कस्टम अधिकारियों (custom officials) ने चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर सोने की तस्करी (smuggling of gold) का भंडाफोड़ किया है, जहां पर 95 लाख का सोना पकड़ा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर विदेश यात्रा से लौटते वक्त यात्री अपने साथ कोई न कोई चीज यादगार के तौर पर जरूर लाते हैं, लेकिन कई बार एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बहुमूल्य चीजों को छिपाकर अवैध रूप से लाने ले जाने के चक्कर में यात्री हर तिकड़म जुगाड़ भिड़ाते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।
मामला यह है कि आबू धाबी से चेन्नई लौटे एक शख्स चेकिंग के दौरान सोने की तस्करी करता धरा गया, जिसकी कीमत सोने के बाजार में 95.15 लाख रुपये आंकी जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स 1796 ग्राम सोने को शख्स ऐसी जगह छिपाकर लाया था, जिसे देखकर कस्टम अधिकारी भी दंग रह गए।
बता दें कि शख्स ने एक इलेक्ट्रिक मोटर के अंदर ये सोना छिपा रखा था, जिसे कस्टम एक्ट 1962 (Custom Act-1962) के तहत जब्त किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर इस वीडियो को शेयर किया है। महज 49 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग हैं। ऐसा कई बार होता है, जब सोने की तस्करी करने वाले ऐसी-ऐसी जगह सोना छिपाकर लाते हैं कि जांच करने वाले भी सोच में पड़ जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved