img-fluid

चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 95 लाख का सोना, सोच में पड़ गए कस्टम अधिकारी

April 06, 2023

चेन्नई (Chennai)  । कस्टम अधिकारियों (custom officials) ने चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर सोने की तस्करी (smuggling of gold) का भंडाफोड़ किया है, जहां पर 95 लाख का सोना पकड़ा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि ज्‍यादातर विदेश यात्रा से लौटते वक्त यात्री अपने साथ कोई न कोई चीज यादगार के तौर पर जरूर लाते हैं, लेकिन कई बार एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बहुमूल्य चीजों को छिपाकर अवैध रूप से लाने ले जाने के चक्कर में यात्री हर तिकड़म जुगाड़ भिड़ाते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।

मामला यह है कि आबू धाबी से चेन्नई लौटे एक शख्स चेकिंग के दौरान सोने की तस्करी करता धरा गया, जिसकी कीमत सोने के बाजार में 95.15 लाख रुपये आंकी जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स 1796 ग्राम सोने को शख्स ऐसी जगह छिपाकर लाया था, जिसे देखकर कस्टम अधिकारी भी दंग रह गए।



यूं तो कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) से बचने के लिए विदेश से आने वाले कुछ यात्री कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, ताकि अधिकारियों की पैनी नजर से बच सकें। बावजूद इसके कस्टम अधिकारी उनकी सारी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं। हाल ही एक ऐसा ही मामला बीते सोमवार (3 अप्रैल) चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर देखने को मिला, जहां कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए यात्री को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि, अधिकारियों को यात्री पर शक था, जिसके बाद उसे रोककर जांच की गई, जिसके बाद शख्स के पास से 1796 ग्राम (1.796 किलो) सोना मिला, जिसे अधिकारियों सीज कर लिया. सोने के बाजार में जब्त किए गए सोने की कीमत 95.15 लाख रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि शख्स ने एक इलेक्ट्रिक मोटर के अंदर ये सोना छिपा रखा था, जिसे कस्टम एक्ट 1962 (Custom Act-1962) के तहत जब्त किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर इस वीडियो को शेयर किया है। महज 49 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग हैं। ऐसा कई बार होता है, जब सोने की तस्करी करने वाले ऐसी-ऐसी जगह सोना छिपाकर लाते हैं कि जांच करने वाले भी सोच में पड़ जाते हैं।

Share:

  • बढ़ते कोरोना को लेकर डॉक्टरों ने दी चेतावनी, बताया वायरस को फैलने से रोकने का सबसे प्रभावी तरीका

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर (nationwide) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार को दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 25% के पार चला गया और एक दिन में 509 नए मामले दर्ज किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved