
भोपाल। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। हवाओं के साथ नमी आने के कारण मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं दोपहर के बाद बादल छाने लगते हैं। साथ ही हल्की बौछारें पडऩे लगती हैं। इस वजह से दोपहर तक तीखी धूप निकल रही है। जिसके चलते राजधानी सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved