ओटावा (Ottawa) । कनाडा के क्यूबेक प्रांत में बर्फीले तूफान (snow storm) की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई। तूफान के कारण राज्य की बिजली और संचार व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। बर्फीले तूफान (snow storm) के साथ ही तेज बारिश (Rain) भी हुई और पेड़ और मकानों के क्षतिग्रस्त होने के साथ बिजली के खंभे गिर गए। इस कारण लाखों घर अंधेरे में डूब गए।क्यूबेक प्रांत में बर्फीला तूफान कहर बनकर टूटा है। भीषण तूफान और जोरदार बारिश की वजह से राज्य के लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है। इस कारण लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। क्यूबेक में बिजली आपूर्ति करने वाली संस्था हाइड्रो क्यूबेक का कहना है कि 70-80 फीसदी घरों में शुक्रवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। इसके बावजूद सात-आठ लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved