
उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित बाबा महाकाल (baba mahakal) का धाम लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र हैं. बड़ी संख्या में हर रोज लोग मंदिर पहुंचते हैं. आम जन के साथ ख़ास का भी तांता आए दिन लगा रहता है. रविवार दोपहर प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री व टीवी सीरियल कलाकार हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) बाबा महाकाल की शरण मे पहुंची. गर्भ गृह के द्वार पर माथा टेका आशीर्वाद लिया व नंदी हॉल (Nandi Hall) में बैठ ॐ नमः शिवाय का जप किया.
हिमानी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बहुत अच्छे दर्शन हुए है. इंदौर (Indore) आती हूं तो सिर्फ बाबा महाकाल के दर्शन के बहाने ही आती हूं. सब ओर खुशहाली हो सब खुश रहें यही मनोकामना की है. बाबा महाकाल के धाम में दोपहर के वक़्त हिमानी पहुंची. हिमानी येल्लो कलर की साड़ी में अपने साधारण अंदाज में खूबसूरत नजर आ रही थी.
उन्होंने मीडिया से यह भी कहा गर्भ गृह के अंदर दर्शन नहीं हो सके. अगली बार फिर आऊंगी. यहां आना मतलब जीवन सफल होना धन्य होना है. मैं प्रभु की बहुत आभारी हूं. हिमानी ने मंदिर परिसर में भगवन गणेश, राधा कृष्ण के भी दर्शन लाभ लिए. आपको बता दें कि हिमानी शिवपुरी का नाम फिल्मी दुनिया की दिग्गज अभिनेत्रियों में लिया जाता है. उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है और वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. जिसमें हिमानी बड़े-बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ चुकी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved