img-fluid

100W फास्‍ट चार्जिंग और 16GB रैम के साथ लॉन्‍च हुआ OnePlus स्‍पेशल वेरिएंट, देखें कीमत

April 12, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने OnePlus Ace 2 के नए स्पेशल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल वेरिएंट को Lava Red कलर में पेश किया गया है। फोन को 6.74 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 16 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus Ace 2 के नए स्पेशल वेरिएंट में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है।

OnePlus Ace 2 की कीमत
फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। फोन लावा रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,700 रुपये) तक की गई है। फोन के साथ स्टाइलिश लुक के साथ वीगन लेदर बैक पैनल मिलता है। इस फोन को भारत में OnePlus 11R के नाम से लॉन्च किया गया है।


OnePlus Ace 2 की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.74 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2772×1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 1,450 निट्स की ब्राइटनेस और 100 फीसदी DCI-P3 कलर गेमोट मिलता है। फोन में 4nm वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 मिलता है।

OnePlus Ace 2 का कैमरा
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

OnePlus Ace 2 की बैटरी
फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, जीपीएस और एनएफसी के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

Share:

  • उद्योगपति केशब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में निधन

    Wed Apr 12 , 2023
    नई दिल्ली। देश के सबसे उम्रदराज अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा (Keshab Mahindra, billionaire and chairman emeritus of Mahindra & Mahindra) का बुधवार 12 अप्रैल 2023 को निधन हो गया। 99 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। हाल ही में जारी फोर्ब्स (forbes) की 2023 की बिलेनियर्स लिस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved