img-fluid

गुरू के राशि परिवर्तन से मेष में बन रहा चतुर्ग्रही योग, इन राशि वालों के लिए होगा शुभ और लाभकारी

April 13, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि (Aries) में गोचर करने जा रहे हैं. इसी दिन 4 ग्रहों का अनोखा संयोग भी बनने जा रहा है. दरअसल, मेष राशि में अभी राहु और बुध विराजमान हैं. यहां 14 अप्रैल को सूर्य और 22 अप्रैल को गुरु आकर चतुर्ग्रही योग बनाएंगे. गुरु 12 साल बाद मेष राशि में आ रहे हैं और संयोग से 12 साल बाद फिर से मेष राशि में चार ग्रहों का सयोग बन रहा है. आइए जानते हैं मेष राशि में बनने वाले चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog ) से किन राशियों को फायदा होगा.

मेष
मेष राशि में ही चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. जिसके प्रभाव से नई ऊर्जा का संचार होगा. इस दौरान आपको नए अवसर मिल सकते हैं, अपने जीवन में होने वाले परिवर्तन को स्वीकार करें. आपके करियर और वित्त में, यह जोखिम लेने और अपने जुनून को आगे बढ़ाने का उत्तम समय रहेगा. लक्ष्यों पर ज्यादा फोकस रहेगा.

कर्क
चतुर्ग्रही योग सफलता दिलाने वाला साबित हो सकता है. अच्छे समाचार मिल सकते है. जातको को करियर और नौकरी (career and jobs) में सफलता मिलने के योग है. करियर में तरक्‍की, नौकरी में प्रमोशन और धनलाभ के संकेत है. व्‍यापार में मुनाफा बढ़ेगा और कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी, बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. वही मान-सम्‍मान बढ़ेगा.

कन्या
चतुर्ग्रही योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. करियर में तरक्की और मान सम्मान बढ़ेगा. कौशल और अधिक जिम्मेदारी लेने की इच्छा सीनियर्स से सराहना की जाएगी. जो लोग रिसर्च से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकता है. जातकों को नई सफलता (Success) प्राप्त हो सकती है.


धनु
जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग शुभ माना जा रहा है. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं. जो लोग अध्यात्म, धर्म या ज्योतिष से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा, इसके संकेत मिल रहे हैं.

मिथुन
चतुर्ग्रही योग धन के मामले में बहुत लाभ देगा. आय में वृद्धि और व्‍यापारियों (growth and traders) का मुनाफा बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है. आपको जोखिम भरे निवेश जैसे शेयर मार्केट, सट्टा आदि से भी धन लाभ हो सकता है.इस दौरान कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें.

सिंह
चतुर्ग्रही योग बहुत शुभ फल देगा. कामों में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरा होने के संकेत है. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. छात्रों के लिए अच्‍छा समय है. कार्यस्थल पर अप्रत्याशित आर्थिक लाभ और पदोन्नति मिलने के योग हैं. दोस्तों और प्रियजनों के साथ समय बिताएंगे. इस दौरान आपको सेहत पर ध्यान देना होगा. एक नए वर्कआउट के साथ नया रूटीन शुरू कर सकते हैं.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

  • वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस के वार्षिक सम्मेलन में बैंकॉक जा सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ

    Thu Apr 13 , 2023
    लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से विश्व हिन्दू प्रतिष्ठान (WHC), थाईलैंड (Thailand) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी को 24 से 26 नवम्बर तक बैंकॉक में आयोजित होने वाले वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस के प्रस्तावित अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved