
उज्जैन। शहर के बीचोंबीच स्थित प्रमुख पुलिस थाना कोतवाली अब पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है और इसकी आयु भी 100 साल हो चुकी है। स्थिति यह हो गई कि थाना भवन दीवारों की परतें टूटकर गिर गई हैं और दीवारों पर पेड़ भी उगने लगे हैं लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोतवाली थाना शहर के मध्य में स्थित है और इस थाने पर मुख्य बाजार की जिम्मेदारी है लेकिन यह थाना अब जर्जर हालत में पहुँच चुका है। यहाँ की दीवारों से परतें टूटकर गिर रही हैं और परिसर में दीवारों पर पेड़ उगने लगे हैं। यहाँ पर पुलिसकर्मियों के कुछ परिवार भी रहते हैं और कई परिवार यहां की स्थिति खराब होने के चलते घर खाली करके जा चुके हैं। पूर्व में भी थाने का मुख्य गेट भरभराकर गिर गया था, जिस समय यह घटना हुई थी, वह सुबह का समय था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी लेकिन थाने के अंदर काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए यहां चौबीसों घंटे खतरा बना रहता है। कोतवाली थाने के अलावा भैरवगढ़ और जीवाजीगंज थाना भवन भी काफी पुराने हो चुके हैं लेकिन इनके भवनों का निर्माण कराने के लिए शासन से बजट पास नहीं हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved