मुंबई (Mumbai) । कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा (Comedian-actor Kapil Sharma) का ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) टीआरपी चार्ट (trp chart) में हमेशा टॉप पर रहता है। अब इस शो के बारे में फैंस के लिए एक बुरी खबर है। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो अस्थायी रूप से बंद होने वाला है और जल्द ही इसका आखिरी एपिसोड शूट किया जा सकता है। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ”शो में इस तरह का ब्रेक होना वाकई शो के लिए फायदेमंद होगा। इस तरह का ब्रेक कंटेंट और कास्ट के मामले में चीजों को बेहतर बनाने का मौका देगा। कॉमेडी बहुत कठिन शैली होती है, इसलिए अभिनेताओं को एक ब्रेक की जरूरत होती है।” इससे पहले भी शो ने बड़ा ब्रेक लिया था। उसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ ने नए दम के साथ वापसी की थी, लेकिन अब शो के एक बार फिर से ऑफ एयर होने की बात सुनकर फैंस परेशान हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved