img-fluid

मुख्य न्यायाधीश ने बदला 60 साल पुराना नियम, सुप्रीम कोर्ट के ‘जमादार’ अब कहलाएंगे ‘सुपरवाइजर’

April 17, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने 6 दशक से ज्यादा पुराने नियमों में संशोधन का फैसला लिया है। इसके साथ ही अब शीर्ष न्यायालय (supreme court) में ‘जमादार’ के पद पर तैनात कर्मचारियों को ‘सुपरवाइजर’ (Supervisor) कहा जाएगा। खास बात है कि नए नियम फर्श और सफाईवाला श्रेणी के पदों पर लागू होंगे। शनिवार को इस बदलाव के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।


सीजेआई चंद्रचूड़ ने The Supreme Court Officers and Servants (Conditions of Service and Conduct) Rules 1961 में संशोधन किए हैं। दरअसल, जमादार औपनिवेशिक काल से इस्तेमाल होता आ रहा शब्द है। इसके जरिए दफ्तर की सफाई की जिम्मेदारी वाले कर्मचारियों को संबोधित किया जाता रहा है।

विवाद सुलझाने के लिए की थी मध्यस्थता की वकालत
भारत के मुख्य न्यायाधीश ने मुकदमेबाजी के अलावा विवाद समाधान के एक तरीके के रूप में मध्यस्थता को अपनाने और प्रोत्साहित करने की शुक्रवार को वकालत की तथा कहा कि इससे अदालतों का बोझ कम होगा और इसमें प्रतिकूल निर्णय के बजाय सहयोगी निर्णय उपलब्ध कराने की क्षमता भी है।

सीजेआई ने कहा कि सरकार सबसे बड़ी वादकारी है और उसे ‘एक दोस्त का चोला धारण करना चाहिए’। उन्होंने कहा कि यदि सरकार मध्यस्थता प्रक्रिया का विकल्प चुनती है, तो बाहर यह संदेश जाता है कि सरकार स्वयं विरोधी नहीं है।

Share:

  • समलैंगिकों के विवाह के खिलाफ केन्‍द्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया आवेदन, दिया ये तर्क

    Mon Apr 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । समलैंगिक विवाह (gay marriage) के खिलाफ केंद्र सरकार (Central government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नया आवेदन दायर (application filed) किया है। इस आवेदन में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर विचार करने पर सवाल उठाए हैं। केंद्र ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved