
इन्दौर। कमलनाथ कल ही भोपाल लौट आए थे और अब आज वे एक बड़ी बैठक अपने निवास पर रख रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के सभी गुटों के नेताओं को बुलाया गया है। मीटिंग का एजेंडा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ही माना जा रहा है। वहीं हो सकता है इंदौर और खंडवा के अध्यक्ष के बारे में भी इस बैठक में फैसला हो जाए। लंबे समय बाद कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की बैठक आज भोपाल में हो रही है।
शाम को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर सभी नेताओं को बुलाया है। चुनाव के पहले यह बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के भी पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही सहप्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। दिग्विजयसिंह, राहुलसिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह, अरूण यादव, कांतिलाल भूरिया सहित जीतू पटवारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही मोर्चा और प्रकोष्ठ के प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। चुनावी रणनीति के साथ पार्टी को मजबूत करने को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved