img-fluid

सुबह साढ़े 6 बजे बाद जो सफाईकर्मी आया, उसे बिना हाजिरी लगाए घर भिजवाया

April 19, 2023

  • – हाजिरी का रिकार्ड अब स्वास्थ्य कंट्रोल रूम पहुंचना शुरू
  • – जिन स्थानों पर बायोमैट्रिक खराब, वहां नई मशीनें लगाएंगे

इन्दौर (Indore)। सफाई व्यवस्था (cleaning system) में कसावट लाने के लिए कल निगम कमिश्नर (corporation commissioner) ने कई क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अफसरों को निर्देश दिए थे कि 6.30 बजे के बाद सफाई कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज नहीं होगी। इसी के चलते आज सुबह 6 बजे से वार्डों में हाजिरी दर्ज कराने के लिए सफाईकर्मी मशक्कत में जुटे रहे। कई वार्डों में बायोमैट्रिक मशीनें खराब होने की शिकायतों के चलते वहां नई मशीनें लगाने का काम आज ही करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आज सुबह 6 बजे अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करने निकले थे और सभी सीएसआई और दरोगाओं को निर्देश दिए गए थे कि 6.30 बजे के बाद किसी भी सफाई कामगार की हाजिरी दर्ज नहीं की जाए। इसके अलावा वार्डों से कचरा लेने वाली हल्ला गाडिय़ां भी सुबह 6 बजे से वर्कशाप विभाग से रवाना कर दी गईं।


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के कंट्रौल रूम पर सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच सभी हाजिरी रिकार्ड भेजा गया था। साढ़े 7 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों के लिए निगम ने प्रत्येक वार्ड में बायोमैट्रिक मशीनें लगाई हैं, लेकिन कई जगह मशीनें खराब होने की शिकायतों के चलते कल ही कुछ वार्डों में हंगामा हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि जिन वार्डों में मशीनें खराब होने की शिकायतें आ रही हैं, वहीं नई मशीनें लगाने के लिए स्टोर विभाग को निर्देश दिए गए हैं। आज सभी जगहों से मशीनों के मामले को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई है। जहां भी दिक्कतें हैं, वहां उसे दूर किया जाएगा।

Share:

  • इंदौर से लेकर धार, खरगोन तक से मोबाइल चुराने वाली बच्चा गैंग गिरफ्तार

    Wed Apr 19 , 2023
    11 बाइक, 10 मोबाइल फोन सहित लाखों का माल मिला, एरोड्रम क्षेत्र मे थे सक्रिय इन्दौर (Indore)। खरगोन पुलिस (Khargone Police) ने नाबालिगों की गैंग को पकड़ा है। उनसे 11 बाइक और 10 मोबाइल जब्त हुए हैं। ये गिरोह इंदौर, खरगोन और धार में चोरियां करता है। एरोड्रम क्षेत्र से चुराई चार गाडियां भी जब्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved