img-fluid

अतीक-अशरफ हत्याकांड में हुई बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

April 19, 2023

नई दिल्ली: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में चार दिन बाद पुलिस ने बड़ी विभागीय कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जिनमें शाहगंज थाने के एसओ अश्विनी कुमार सिंह के अलावा दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्सटेबल शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहगंज पुलिस स्टेशन हत्याकांड की जगह से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर है. इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी ने मंगलवार दोपहर में एसओ सहित सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी. इसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.


बता दें कि बीते 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल से मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. तभी मीडिया पर्सन बनकर आए तीन हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या करने के बाद हमलावरों ने बंदूक नीचे फेंककर सरेंडर कर दिया. तीनों आरोपितों को 19 अप्रैल को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने तीनों को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हमलावर एक बाइक पर मौके पर पहुंचे थे. हमलावरों के पास से डमी कैमरा और मीडिया की माइक आईडी थी. जिसके चलते उनपर किसी को शक नहीं हुआ था.

Share:

  • अब चीन नहीं, भारत है दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश, जानें कितनी जनसंख्या?

    Wed Apr 19 , 2023
    नई दिल्ली: अब जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत 142.86 करोड़ लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने के लिए चीन से आगे निकल गया है. UNFPA के अनुसार चीन की जनसंख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved