
गुवाहाटी । राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) की पांच सदस्यीय टीम (Five Members Team) ने भगोड़े (Fugitive) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के नौ सहयोगियों (Nine Associates) से डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में (In Dibrugarh Central Jail) मुलाकात की (Met), जहां वे पिछले महीने से बंद हैं।
अमृतपाल के वारिस पंजाब दे (डब्ल्यूपीडी) संगठन के एक कैडर दलजीत सिंह खालसी के परिवार के सदस्य भी डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल आए हैं। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके साथ एनएसए की टीम नहीं थी। डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल प्राधिकरण के एक करीबी सूत्र ने कहा कि खालसी की पत्नी भी उनसे मिलने के लिए जेल में हैं।
एनएसए टीम का नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश शबिहुल हसनैन, सुवीर श्योकंद, दिवांशु जैन, पंजाब के आईजीपी राकेश अग्रवाल और पंजाब पुलिस की एसपी रुपिंदर कौर भट्टी कर रहे थे। जेल सूत्रों के अनुसार, वे डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल गए और कुछ घंटों के लिए जेल परिसर में रहे। इस बीच, एनएसए टीम या खालसी के परिवार के सदस्यों के दौरे पर असम पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved