img-fluid

कमलनाथ ने की बीना को जिला बनाने की घोषणा, भाजपा नेताओं को चेतावनी

April 21, 2023

  • सागर में कहा बुंदेलखंड वीरों की धरती

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिले में प्रवास के दौरान वीना को जिला बनाने की घोषणा की है। कमलनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती, वीरों की धरती है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी होती है, परंतु साथ ही दुख भी बहुत होता है। आज सागर जिला पूरे मध्यप्रदेश में अन्याय और अत्याचार को लेकर बदनाम है। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सागर जिले में टारगेट किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने में अब मात्र पांच महीने बचे हैं। कमलनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के सभी नेता कान खोल कर सुन ले कि पांच महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। याद रखना जिन नेताओं ने अत्याचार किया वे कमलनाथ के टारगेट नंबर वन होंगे।


कमलनाथ ने भाजपा पर गरजते हुए सवाल पूछा कि बीस-पच्चीस सालों से सागर जिले में भाजपा के विधायक हैं और आज ये लोग हमसे हिसाब मांगते हैं। मैं तो शिवराज जी से कहता हूं कि आप अपने और अपने विधायकों का 18-20 वर्षों का हिसाब दे दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देने के लिए तैयार हूं। कमलनाथ ने कहा कि सरकार बनने पर बीना केा जिला बनाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का होता है कि बीना को जिला बनाने की पांच बार घोषणा हो चुकी है, जिसमें से 3 बार तो घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने की है परंतु आज तक बीना ना तो जिला बन पाया, ना ही विकास के मामले में आगे बढ़ पाया। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आप सब की इच्छा के अनुरूप बीना को जिला बनाने का काम करेंगे।

Share:

  • हाईकमान तक पहुंची भाजपा कार्यकर्ताओं के 'मन' की बात

    Fri Apr 21 , 2023
    जल्द ग्रांउड पर दिखेगा वरिष्ठ नेताओं की रिपोर्ट का असर भोपाल। मप्र भाजपा के नाराज और हासिए पर चल रहे कार्यकर्ताओं के मन की बात पार्टी हाईकमान तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने वाले 14 नेताओं से वन टू वन मुलाकात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved