img-fluid

आतंकियों के दो ग्रुप में छिपे होने की मिली खुफिया जानकारी, सेना ने तेज किया तलाशी अभियान

April 21, 2023

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्‍टर में कल गुरुवार को आतंक‍वादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर द‍िया था. जम्मू-पुंछ हाईवे पर संगयोट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद तेज बार‍िश के कारण कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंक‍ियों ने घात लगाकर गाड़ी पर हमला क‍िया था. आतंकियों ने सेना (Indian Army) के ट्रक पर गोलीबारी की थी और ग्रेनेड से भी हमला क‍िया था, ज‍िससे वाहन में आग लग गई. इस आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान भी शहीद हो गए थे. एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस हमले में पाक‍िस्‍तान (Pakistan) के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है.

रक्षा मंत्रालय के सूत्र बताते हैं क‍ि आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद अब भारतीय सेना ने संद‍िग्‍ध क्षेत्र में तलाशी अभ‍ियान को और तेज कर द‍िया है. ड्रोन और निगरानी हेलीकाप्टरों के साथ कई स्‍पेशल टीमों को उतारा गया है. यह सभी टीमें पहले से ही संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी अभियान में जुटी हैं.


सुरक्षा बल ज‍िसमें सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियां शाम‍िल हैं, सभी के समन्वय के साथ अभ‍ियान चला रहे हैं. रक्षा सूत्र बताते हैं कि हमले के पीछे पाक‍िस्‍तान और उसकी पनाह वाले आतंकी (Terrorists) संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा (LeT) का हाथ हो सकता है. सुरक्षा बल इसका पता लगाने में जुटे हैं क‍ि उनका एर‍िया में एंट्री रूट क्‍या रहा है. इसको लेकर बड़े स्‍तर पर अभ‍ियान चलाया जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है.

उन क्षेत्रों की गहनता से तलाशी ली जा रही है जहां पर गुफाओं की तरह की कई प्राकृतिक संरचनाएं मौजूद हैं. इस सभी के बाद अधिक जानकारी का इंतजार क‍िया जा रहा है. खुफ‍िया एजेंस‍ियों के जर‍िए सेना और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना म‍िली है क‍ि राजौरी-पुंछ सेक्टर के उस इलाके के पास दो ग्रुप में 6-7 आतंकवादी सक्र‍िय हैं. उनकी वहां पर मौजूदगी भी है जहां कल घटना हुई थी. यह ग्रुप कल पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने में शामिल था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

Share:

  • नए अवतार में Maruti Gypsy, इंजन हटा, मोटर लगी, अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक

    Fri Apr 21 , 2023
    नई दिल्ली: देश में एसयूवी का मतलब समझाने वाली गाड़ी मारुति सुजुकी जिप्सी का नया अवतार सामने आया है. आर्मी के ऑफिशियल व्हीकल के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली जिप्सी को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कर दिया गया है. जिप्सी में इलेक्ट्रिक मोटर को रिट्रोफिट किया गया है और इसे बैटरी पैक से जोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved