img-fluid

111 नवयुगल दंपति को उपहार में हेलमेट भेंट करेंगे

April 21, 2023

  • सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने के लिए किया आमंत्रित

नागदा। आखातीज पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने जा रही 111 बेटियों के सुहाग की सलामती की कामना के साथ मप्र असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत और उनके पुत्र युवा उद्यमी मोतीसिंह शेखावत द्वारा 22 अप्रैल को कृष्णा जीनिंग परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 111 नवयुगल जोड़ों को अपनी ओर से उपहारस्वरूप हेलमेट भेंट करेंगे। साथ ही बाइक से सफर के दौरान इन्हें पहनने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। शेखावत ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसों में सिर में चोंट लगने से मौत होती है। इसकी वजह बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनना होता है, इसीलिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु द्वारा लिए जाने वाले सात वचनों के साथ सभी वरों को आठवां वचन हेलमेट पहनने के रूप में भी देना होगा। ताकि हेलमेट पहनकर वे खुद के साथ अपनों का जीवन भी सुरक्षित रख सकें। ज्ञात रहे कोरोना के दो साल बाद पहली बार नागदा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। नपा परिषद द्वारा आयोजित विवाह समारोह को लेकर बीते सात दिनों से विभिन्न मांगलिक कार्यक्रम माता पूजन, हल्दी, मेहंदी व महिला संगीत का भी आयोजन कर समारोह को संपूर्ण नगर का उत्सव बनाया गया है। आयोजन में बेटियों की गृहस्थी के लिए शहर की कई सामाजिक संस्थायों ने भी कई उपहार भेंट करने की घोषणा की है।



पीले चावल देकर किया आमंत्रित
आयोजन समिति ने घर-घर जाकर और मुख्य बाजार में पीले चावल बांटकर 22 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। आयोजन संयोजक पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने बताया कि आज शाम महिला संगीत व स्नेह भोजन का आयोजन किया जाएगा। कल शनिवार आखातीज पर 111 कन्याओं का विवाह नपा नागदा एवं दीनदयाल विचार मंच के तत्वावधान में सम्पन्न होगा। गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, नपा अध्यक्ष संतोष ओपी गहलोत, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, आशीष ओरा आदि ने शहरवसियों को पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर आयोजन में आमंत्रित किया।

Share:

  • ईद की तैयारी में जुटा मुस्लिम समाज, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

    Fri Apr 21 , 2023
    कल हो सकती है ईद… शांति समिति की बैठक संपन्न सिरोंज। अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है शुक्रवार को चांद नजर आने पर शनिवार को ईद का त्यौहार मनाया जा सकता है। वहीं रोजे अंतिम दौर में चल रहे हैं ईद का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। उसको दृष्टिगत रखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved