
वायनाड (Wayanad)। केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में एक बड़ा हादसा (road accident ) हो गया। जिले के कलपेट्टा के पास पुझामुडी में रविवार को एक कार अनियंत्रित (car uncontrolled) होकर सड़क से लगे एक निचले इलाके में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई और कम से कम दो को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने पीड़ितों की पहचान कन्नूर निवासी जेसना मैरी जोसेफ और कसारगोड के एडोन बेस्टी और स्नेहा जोसेफ के रूप में की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved