
गंजबासौदा। गत दिवस उदयपुर के पास केवटन नदी के किनारे एक वृद्ध का शव बरामद हुआ था। जांच के बाद पुलिस उसकी हत्या की पुष्टि की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले की विवेचना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं बाइक भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गत दिवस सूचना मिली थी कि ग्राम उदयपुर के पास भगवत रघुवंशी के खेत केवटन नदी के किनारे बने नाले में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद चौकी प्रभारी उदयपुर एएसआई एसपी विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि यह शव किसी पुरूष का है और सड़ी, गली लाश करीबन 4 से 5 दिन पुरानी प्रतीत हुई। जिसके बाद थाना प्रभारी देहात बासौदा गिरीश दुबे ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया। घटना स्थल पर लाश मिलने की खबर उदयपुर एवं आस-पास के गाँव में फैल जाने से तमाम ग्रामीणों के साथ ग्राम बेरखेड़ी का पंकज अहिरवार भी मौके पर आया। जिसने शव के कपड़े, जूतों एवं शव को देखकर शव की पहचान अपने पिता प्रभुलाल अहिरवार उम्र 50 वर्ष के रूप में की। पुलिस को प्रथम दृष्टया घटनास्थल व शव को देखकर मृतक प्रभुलाल की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कारित करना पाया गया। मृतक के परिजनो ने बताया कि सोमवार 17 अप्रैल को प्रभुलाल गाँव बेरखेड़ी से साप्ताहिक बाजार करने उदयपुर आया था। इसके बाद 18 अप्रैल तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शव के मिलने और उसकी हत्या की आशंका को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी समीर यादव के निर्देश पर एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में टीआई गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने पूछताछ की तो पता चला कि सोमवार 17 अप्रैल को प्रभुलाल उदयपुर शराब दुकान पर बासौदा के नारायण अहिरवार नामक लड़के के साथ दिखे थे। वो दोनों शराब की बोतल लेकर पीने जा रहे थे। परिजनों द्वारा आखिरी समय मृतक को नारायण अहिरवार के साथ देखने पर से परिजनों ने हत्या की पूर्ण शंका जाहिर की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved