img-fluid

Indore Budget: इंदौर के राजवाड़ा पर बनेगा अहिल्या लोक, लोगों पर कोई नया कर नहीं

April 27, 2023

इंदौर। आज इंदौर नगर निगम का बजट (Budget of Indore Municipal Corporation) पेश हुआ। बजट में कई बड़े ऐलान किया गया है। सरकार ने लालबाग पैलेस परिसर (Lalbagh Palace Complex) में तीन एकड़ जमीन अहिल्या स्मारक (Ahilya Memorial) के लिए दी है। उधर नगर निगम भी अहिल्या लोक बनाएगा। राजवाड़ा (Rajwada) और आसपास के क्षेत्र इसमें शामिल होंगे। अहिल्या लोक के लिए राजवाड़ा चौक के उद्यान (Gardens of Rajwada Chowk) को संवारा जाएगा और वहां बैैठक व्यवस्था बढ़ाकर लाइट एंड साउंड शो संचालित किया जाएगा। नगर निगम ने बजट में इसके लिए प्रावधान किया हैै। इसी साल अहिल्या लोक का काम शुरू हो जाएगा।

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अहिल्या लोक की योजना नगर निगम ने तैयार की है। इसमें गोपाल मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, यशोदा मंदिर वाला हिस्सा शामिल रहेगा। यहां आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। लाइट एंड साउंड शो के जरिए देवी अहिल्या की गाथा सुनाई जाएगी। राजवाड़ा चौक की सड़कों को भी चौड़ा किया जाएगा। मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा, गोपाल मंदिर की 30 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत की गई है। अब इंदौर मेें पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है। अहिल्या लोक भी पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगा।


नगर निगम ने इस बार नया टैक्स भले ही नहीं लगाया, लेकिन रेट जोन बदल कर 400 से ज्यादा काॅलोनियों के प्राॅपर्टी टैक्स में 15 से 30 प्रतिशत तक वृदि्ध कर दी है। 29 गांवों की नई कालोनियों और टाउनशिपों में भी अलग-अलग रेट जोन में टैक्स लगाए है। पहले इन इलाकों मेें ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से टैक्स लगता था। शहरी सीमा की इन 400 काॅलोनियों की स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल नगर निगम भरेगा।

Share:

  • टाडा बंदियों को रिहा नहीं किए जाने पर भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र

    Thu Apr 27 , 2023
    पटना । भाकपा-माले के राज्य सचिव (CPI-ML State Secretary) कुणाल (Kunal) ने गुरुवार को टाडाबंदियों की रिहाई नहीं किए जाने पर (On Not Releasing TADA Prisoners) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को (To CM to Nitish Kumar) पत्र लिखा (Wrote A Letter) । कुणाल ने इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की अपनी मांग फिर से दोहराई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved