
उज्जैन। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा आए थे, वहां पर ड्यूटी करने के लिए भैरवगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक गए हुए थे। 25 जनवरी को वे वापस लौटे थे और कल रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तथा घर पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है अधिक तनाव के चलते हृदयघात से उनकी जान गई है।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कानीपुरा रोड स्थित एमपी नगर में रहने वाले संतोष पिता आनंदीलाल राठौर भैरवगढ़ थाने में प्रधान आरक्षक थे और कल शाम घर पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी तथा कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर आए जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद स्टॉफ के लोग भी अस्पताल आ गए थे। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हृदघात से हुई है। परिजनों और स्टॉफ के लोगों का कहना है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा आए थे और वीआईपी ड्यूटी में मृतक संतोष राठौर 22 अप्रैल को रीवा गए थे और 25 अप्रैल को वहां से वापस आए थे। इसके बाद वे काफी थकान और तनाव में थे और इसी के चलते उन्हें अटैक आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था तथा आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved