img-fluid

परिजनों संग ईद की छुट्टी मनाने जा रहे थे, अचानक डूबी नाव और 11 की हो गई मौत

April 28, 2023

पेकनबारू: पश्चिमी इंडोनेशिया (Indonesia) में एक नौका (boat) के डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य अब भी लापता हैं. नौका में कम से कम 78 लोग सवार थे. पेकनबारू तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख न्योमन सिद्धकार्य ने बताया कि बचावकर्मियों को अभी तक 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. अभी तक 58 लोगों को बचाया गया है. इनमें से कई लोग घंटों तक पानी में रहने के कारण बेहोश हो गए थे.

सिद्धकार्य ने बताया, ‘एवलिन कैलिस्टा 01’ में 72 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे. अधिकतर लोग परिवार के सदस्यों के साथ ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की छुट्टी मनाने के बाद अपने गृहनगर से लौट रहे थे. रियाउ प्रांत में इंद्रगिरि हिलिर रीजेंसी के टेम्बिलाहन कस्बे में एक बंदरगाह से निकलने के करीब 3 घंटे बाद बृहस्पतिवार दोपहर को नौका डूब गई थी.


स्थानीय पुलिस प्रमुख नोरहायत ने कहा कि डूबने के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है, लेकिन कुछ बचे लोगों ने अधिकारियों को बताया कि नाव तेज हवाओं में चलते हुए किसी बड़ी चीज से टकराने के बाद अचानक पलट गई. बताया जाता है क‍ि दो टगबोट और दो इन्फ्लेटेबल नावें गुरुवार रात से लापता लोगों की तलाश कर रही हैं, जो रात भर अंधेरे में ऊंची लहरों से जूझ रहे हैं.

Share:

  • जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बड़ी राहत, CBI कोर्ट ने सबूतों के अभाव में किया बरी

    Fri Apr 28 , 2023
    मुंबई: मुंबई की एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अदालत आज बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत (Jiah Khan Suicide Case) के मामले में अपना फैसला सुना दिया है. जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को बरी कर दिया गया है. जस्टिस एएस सैय्यद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved