मुंबई (Mumbai)। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की ‘धूम’ (Dhoom) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फ्रेंचाइजी में से एक है। ‘धूम’, ‘धूम-2’और ‘धूम-3’ के बाद खबर है कि यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) इस फ्रेंचाइजी (Franchisee) की चौथी क़िस्त लेकर आएगा। 2004 में रिलीज हुई ‘धूम’ के पहले एपिसोड में अभिनेता जॉन अब्राहम (John abraham) ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। ‘धूम-2’ में ऋतिक रोशन और ‘धूम-3’ में आमिर खान निगेटिव रोल में नजर आए थे। अब ‘धूम-4’ में एक बार फिर जॉन को लिया गया है और ऐसी चर्चा है कि वह निगेटिव रोल निभाएंगे।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved