
भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में रविवार रात 9 बजे तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आखिरी दिन 3 लाख 73 हजार आवेदन आए। जबकि कुल आवेदन 1 करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 हैं। इंदौर जिले में सबसे ज्यादा आवेदन 4 लाख 39 हजार 611 आवेदन आए हंै। जबकि सबसे कम आवेदन निवारी जिले में 78 हजार 869 आवेदन आए हैं। इसके साथ ही 1 मई से आवेदन पत्रों की स्कूटनी के साथ ही आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 15 मई तक आपत्ति ली जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved