img-fluid

वक्त की मांग है, सहाफियों को सरकारी हेल्थ बीमा अवश्य करवाना चाहिए

May 01, 2023

ऐसे बीमार की दवा क्या है
जो बताता नहीं हुआ क्या है
कौन सुनता है इस ज़माने में
किस से कहिए कि इल्तिजा क्या है।

अगर मैं ये कहूं के ये दौर अपनी सेहत का सबसे ज़्यादा खय़ाल रखने का है…तो इसमे कुछ गलत न होगा। आजकल तो साब किसी अच्छे खासे चलते फिरते इंसान की कबी बी फाइल निपट जाती हेगी। सोशल मीडिया पे आये दिन हमे ऐसी खबरें मिलती हैं। फिर भाई लोग लिखते हैं… अरे कल ही तो मिला था…भोत उम्दा इंसान था यार। कोरोना काल मे भोत सारे सहाफियों (पत्रकारों) को वक्त ने हमसे छीन लिया। ये सारी अफसोसनाक घटनाएं हम सहाफियों के लिए इबरत होना चाहिए। नोकरी के टाइट शेड्यूल और टेंशन के बीच कुछ वक्त अपनी सेहत की बेहतरी के लिए भी देने की ज़रूरत है। बाकी एक भोत अहम मसले की तरफ ध्यान देने की ज़रूरत ये है साब के वक्त कह के नईं आता मियां… सो कम से कम जनसंपर्क की सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना का फार्म तो पत्रकारों को भर ही देना चाहिए। कोई साल डेढ़ साल में भोपाल सहित पूरे सूबे में भोत सारे ऐसे सहाफी भी सामने आए जिनकी मौत कैंसर या दिल के दौरे से हुई।



उनमें से ज़्यादातर का सरकारी हेल्थ बीमा नहीं था। लिहाज़ा पैसे के अभाव में वो चल बसे। आखरी वक्त में कुछ दोस्तों ने मदद करी लेकिन तब तक भोत देर हो चुकी थी। यूं भी पत्रकारों की नोकरियों पे आजकल संकट चललिया हेगा। जानलेवा बीमारियों के इलाज का खर्च लाखों में होता है। आपकी लापरवाही की वजह से पूरा परिवार संकट में आ जाता है। हर कोई आपकी माली मदद नहीं कर सकता। उधर बीमारी में सहाफियों की माली मदद करने वाली जर्नलिस्ट हेल्थ केअर सोसायटी के पास उन बीमार सहाफियों के मामले ज़्यादा पहुंचते हैं जो सोसायटी के सदस्य ही नहीं होते। फिर भी सोसायटी उनकी मदद करती है। इस नाज़ुक वक्त का ख्याल रखते हुए आप सभी सहाफी तंदुरुस्त रहें और हेल्थ बीमा वक्त पे ज़रूर करवा लें। सूरमा येई दुआ करता है।

Share:

  • शिकायतें हल करने में लापरवाही तो रुकेगा वेतन

    Mon May 1 , 2023
    मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीएम हेल्पलाइन को लेकर होगी सख्ती बी ग्रेड की श्रेणी आने पर वेतन रोकने के आदेश, ए श्रेणी में आने के बाद ही होगा वेतन आहरण भोपाल। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved