
ओबैदुल्लागंज। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर म0प्र0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश रायसेन अनीष मिश्रा एवं तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज जिला रायसेन के निर्देशन में सब जेल गौहरगंज में विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत जेल में परिरुद्ध 122 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया साथ ही बंदियों की एचआईवी / सिफलिस / हेपेटाईटिस बी एवं सी की जांच गई। जिसमे विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर में न्यायालय ओ. पी. रघुवंशी, अपर सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज उपस्थित हुए तथा माननीय न्यायालय द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई।साथ ही विशेष स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल रायसेन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डीदीप एवं गौहरगंज से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्किन, ई. एन.टी. डेन्टल, न्यूरोलॉजी, साइकिएट्रिस्ट, आर्थोपेडिक, आप्थेमोलॉजी विशेषज्ञ एवं एचआईवी/ सिफलिस / हेपेटाईटिस जांच टीम उपस्थित हुई।
ये डॉक्टर रहे मौजूद
डॉ. अमृता जिवने, बी0एम0ओ0 औबेदुल्लागंज, डॉ. एम. एल. अहिरवार, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. विवेक यादव, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. अमेश जैन, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. आर के वर्मा, आप्थेमोलॉजी विशेषज्ञ, डॉ. बी. एल. नागेश, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, डॉ. वैभव सिंघई, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ, डॉ. विजेन्द्र कुमार गौर, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार गौर, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, श्रीमती श्वेता वर्मा, अंजली खरे, डेनिस जॉर्ज विजय सिंह लेब टेक्निशियन, ललित पाण्डे, तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज एवं उक्त विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर में यशवंत शिल्पकार, सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल स्टॉफ / कर्मचारी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved