
- आरोप लगाया कि खेत से चोरी करने आए हो, फरियादी ने सफाई दी, बदमाश नहीं माने
भोपाल। गांधी नगर इलाके में अपनी बुआ के बेटे को कार से लेने पहुंचे युवक को कार सवार तीन अज्ञात लोगों ने रोक लिया। तीनों ने उससे उनके खेत में घुसने व चोरी होने की बात कहते हुए गाली-गलौच कर झुमाझटकी शुरू कर दी। इसी बीच एक आरोपी ने उस पर कट्टे से फ ायर कर दिया। जिससे गोली उसके पैर को छू कर निकल गई। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। खेत मालिक से वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। तीन संदेहियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
थाना प्रभारी अरूण शर्मा ने बताया कि चांदपुरा ईटखेड़ी निवासी ज्ञान सिंह मीना पुत्र दुर्गा सिंह मीणा (37) खेती-किसानी करता है। रविवार दोपहर उसकी बुआ का बेटा सोनू ग्राम बड़वाई और विसनखेड़ी के बीच बारिश के चलते फं स गया था। उसने ज्ञान सिंह को फ ोन कर लेने के लिए बुलाया था। करीब ढाई बजे ज्ञान सिंह कार लेकर उसे लेने पहुंचा। जैसे ही दोनों अपने घर की ओर निकले। तभी रास्ते में कार सवार तीन लोगों ने उन्हें हाथ देकर रोक लिया। इसके बाद कार से उतर कर तीनों ने ज्ञान सिंह से कहा कि तुम हमारे खेतों में क्यों घुसते हो, चोरियां हो रही हैं। इसी बात को लेकर ज्ञान सिंह के साथ तीनों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने झुमाझटकी शुरू कर दी और एक व्यक्ति ने कट्टे से फ ायर कर दिया। इससे ज्ञान सिंह के पैर को छूते हुए गोली निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी कार लेकर फ रार हो गए। घटना के बाद ज्ञान सिंह को उसके फु फेरे भाई ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुÞट्टी दे दी गई। पुलिस ने घायल की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।