img-fluid

कूनो पार्क में नई टेंशन, चीतों के इलाके में घुसा रणथंभौर का बाघ

May 01, 2023

श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (kuno national park) से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां नामबिया (nambia) से लाए गए चीतों (cheetahs) की चिंता (tensio) कम होने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि हाल ही में चीतों के बाड़े के पास तेंदुए की हलचल देखी गई थी. अभी यह मामला चल ही रहा था कि इसी बीच चीतों के करीब बाघ (tiger) के आने की सूचना मिली है. इसको लेकर सुरक्षा में तैनात वनकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाघ राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क पहुंचा है.

आपको बता दें कि हिंदुस्तान में चीतों के नए घर कूनो नेशनल पार्क में रविवार को एक टाइगर ने एंट्री की है. कुनो में पहुंचे टाइगर की पहचान रणथंबोर टाइगर रिजर्व के टी 136 के रूप में बताई जा रही है. शुक्रवार की रात रणथंबोर टाइगर रिजर्व का एक टाइगर श्योपुर जिले की ओर बढ़ा था. आस-पास के गांव में उसने एक पशु का भी शिकार किया था. रविवार की शाम वह कूनो नेशनल पार्क में देखा गया है. कुनो में टाइगर के आने के बाद इसकी तलाश में वन विभाग का अमला जुटा हुआ है.


वहीं वन विभाग के अधिकारी और वन अमला इस टाइगर के पद चिन्ह तलाश कर उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटा है. कूनो नेशनल पार्क में यूं तो चीतों के अलावा एक सैकड़ो से ज्यादा के करीब तेंदुए मौजूद होने के साथ साथ भालू, लकड़बग्घा सहित सैकड़ों की संख्या में खूंखार जानवर मौजूद हैं. लेकिन रविवार को टाइगर की एंट्री हो जाने के बाद कूनो में चीतों की सुरक्षा को लेकर वन अमला ज्यादा चौकन्ना हो गया है. ऐसे में टाइगर और कूनो के खुले जंगल में मौजूद तीन चीतों के आमने-सामने आने की स्थिति में टकराव का ज्यादा खतरा रहेगा.

वैसे तो कूनो नेशनल पार्क में टाइगर की एंट्री पहली बार नहीं है. पिछले सालों में कई बार रणथंभौर सफारी के टाइगर पहले भी कुनो में आ कर लौट चुके हैं, क्योंकि कूनो में मौजूद पर्याप्त शिकार के लिए वन्य जीव और यहां का वातावरण रणथंभौर के टाइगर को खूब रास आता है. इसी वजह से कई बार महीनों तक रणथंबोर के टाइगर यहां पर समय गुजारते हुए वापस लोट भी गए हैं. लेकिन चीतों के आने के बाद पहली बार टाइगर कुनो ने आया है. फिलाल टाइगर की आमद के बाद कुनो और वन मंडल का अमला टाइगर की खोज करते हुए उसे वापस रणथंभौर सफारी में भेजने की कोशिश में जुटे हैं. ताकि टाइगर और चीते का आमना सामना ना हो सके.

Share:

  • सीएए के कार्यान्वयन से हल हो सकती हैं हिंदू बंगालियों की समस्याएं : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    Mon May 1 , 2023
    गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के कार्यान्वयन (Implementation) से हिंदू बंगालियों की समस्याएं (Problems of Hindu Bengalis) हल हो सकती हैं (Can Solve) । उन्होंने यह बात असम के कांग्रेस नेता देवव्रत सैकिया पर निशाना साधते हुए कही, जिन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved