
इंदौर। तुकोगंज थाना (Tukoganj) क्षेत्र में शराबी कार चालक ने एक शख्स और उसके भतीजे की हिट एंड रन में जान ले ली थी, जिसके बाद फिर ऐसा ही हादसा हुआ और शराब के नशे में धुत वाहन चालकों ने एक किसान की जान ले ली।

चंदन नगर पुलिस (Chandan Nagar police) ने बताया कि 55 साल के ताराचंद पिता देवीसिंह निवासी दतोदा धार रोड पर शादी समारोह से बाइक (Bike) पर सवार होकर लौट रहे थे। तलावली चांदा पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में ताराचंद की मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वे नशे में इतने धुत थे कि मेडिकल के दौरान उनसे चलते नहीं बन रहा था। फिलहाल किसान के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved