
इंदौर (Indore)। एमआर-4 (MR-4) के लिए नगर निगम ने क्लीयर साइटों (Municipal corporation cleared sites) पर काम शुरू करा दिया है, ताकि सडक़ निर्माण कार्य पूरा हो सके। इसी के चलते स्वदेशी मिल से लेकर पोलोग्राउंड की ओर जाने वाले मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पोलोग्राउंड क्षेत्र और उसके आसपास के हिस्सों में कई बाधाएं हैं, जिन्हें चिह्नित करने का काम निगम की टीमें कर रही हैं।
पिछले दिनों निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने एमआर-4 और अन्य सडक़ों के मामले में निरीक्षण कर स्थिति देखी थी और बाधाओं को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इनमें पोलोग्राउंड क्षेत्र में कई औद्योगिक संस्थान सडक़ की चपेट में आ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अफसरों को कहा कि संबंधित विभाग से इसकी पूरी जानकारी निकलवाएं कि सडक़ वाले मार्ग पर किन-किन औद्योगिक इकाइयों को कितनी जमीनें आवंटित की गई हैं। नगर निगम ने पिछले चार-पांच दिनों से एमआर-4 के लिए स्वदेशी मिल के समीप से पोलोग्राउंड की ओर जाने वाले मार्ग तक सडक़ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। वहां अधिकांश हिस्सा खुला है और बाधाएं नहीं होने के कारण काम तेजी से पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved