
उज्जैन।शहर में तेज पटाखे और अजीब आवाज करती बुलेटों के कारण लोग खासे परेशान हो जाते हैं। इस प्रकार की बाईकों वाले अंधाधुंध तेज आवाज में ये वाहन दौड़ाते हैं और राह चलते लोगों में दहशत बन जाती है। कल पुलिस ने एक बुलेट जब्त की जिसके सायलेंसर से चिंगारी निकल रही थी।
शहर में ऐसी हजारों बुलेट दौड़ रही हैं जो पटाखे जैसी तेज आवाज करती हैं जिससे वृद्ध तथा बच्चे चमक जाते हैं और ये वाहन इतना तेजी से दौड़ाया जाता है कि राह चलते लोगों में डर बना रहता है। इन वाहनों में अलग से सायलेंसर वाहन चालकों द्वारा लगवाया जा रहा है जो आम वाहनों से अलग धमाके जैसी आवाज करता है और इसके कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। कल पुलिस ने ऐसी ही एक बुलेट जब्त की है जिसके सायलेंसर से चिंगारी निकल रही थी। पूरे शहर में ऐसी बुलेट बाईकें आ गई हैं और इससे लोगों का जीना हराम हो गया है। पुलिस को इन वाहनों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved