
ब्रिटेन । ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III (Britain’s King Charles-III) की ताजपोशी (Coronated) वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में हुई (At Westminster Abbey Church) । इस दौरान आर्कबिशप ने किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला को सारी रस्मों के बाद 360 साल पुराना ताज पहनाया । क्वीन ने जो ताज पहना उससे कोहीनूर को हटा लिया गया था।
किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में प्रिंस और प्रिंस ऑफ वेल्स – प्रिंस विलियम और कैथरीन और ससेक्स प्रिंस हैरी ने भाग लिया हैं।केटी पेरी, लियोनेल रिची लंदन में किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक में शामिल हुए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved