img-fluid

IPL 2023 : बॉलिंग में पिटाई तो मोहम्मद सिराज ने खोया आपा!

May 07, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)! दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर (david warner) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में हासिल की। तो दूसरी दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस मैच के दौरान जब दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप साल्ट आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो मोहम्मद सिराज से उनकी कहा सुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अंपायर समेत डेविड वॉर्नर को बीच में आना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद दोनों खिलाड़ी शांत हो गए। मैच के बाद साल्ट और सिराज ने एक दूसरे को गले लगाकर इस मुद्दे को मैदान पर ही खत्म किया और इस तरह क्रिकेट की एक बार फिर जीत हुई। इन दोनों घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



बता दें कि फिलिप साल्ट और मोहम्मद सिराज की यह जुबानी जंग पारी के 5वें ओवर के दौरान देखने को मिली थी। सिराज की पहली तीन गेंदों पर साल्ट ने दो छक्के और एक चौका लगाकर जमकर कुटाई की। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाज ने बाउंसर का प्रयास किया जो वाइड बॉल करार दी गई। इस दौरान साल्ट और सिराज आपस में भिड़ गए। सिराज ने इस दौरान मुंह पर उंगली लगाकर साल्ट को चुप कराने की भी कोशिश की।

मोहम्मद सिराज के लिए यह सीजन तो अच्छा रहा है, मगर दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में उनकी जमकर कुटाई हुई। दो ओवर में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 28 रन खर्च किए।
बात मुकाबले की करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के अर्धशतक के दम पर बैंगलोर बोर्ड पर 181 रन लगाने में कामयाब रही थी। कोहली ने अपनी 55 रनों की पारी के दौरान आईपीएल में 7000 रन भी पूरे किए और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। मगर कोहली की यही धीमी पारी टीम की हार की भी वजह बनी।

182 रनों के इस लक्ष्य को दिल्ली ने 20 गेंदें शेष रहते हासिल किया। डीसी की ओर से फिल सॉल्ट ने 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें इस पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस जीत के बाद दिल्ली के 8 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 10वें से 9वें पायदान पर पहुंच गई है।

Share:

  • Kareena Kapoor की फैन ने की एक बार छूने की जिद, जानिए क्‍या कहा ?

    Sun May 7 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीबुड में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, यही कारण है कि उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी एक फैन बार-बार उन्हें छूने की जिद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved