img-fluid

ऊफ ये गर्मी! फिर सितम ढाने लगा सूरज, दिल्ली समेत इन राज्यों में चलेगी हीटवेव

May 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में हुई बेमौसम बारिश (unseasonal rains) के बाद गर्मी का प्रकोप फिर (heat wave again) से शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती गर्मी (scorching hot) फिर से पड़ने लगी है. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनो में देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही कुछ राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 11 मई को ज्यादातर राज्यों में बारिश के आसार नहीं (no chance of rain) है और मौसम ( Weather ) साफ रहेगा।

IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही मौसम साफ रहेगा. देश के कई हिस्सों में शनिवार 13 मई और रविवार 14 मई को बारिश के आसार है, लेकिन तापमान में इससे कोई गिरावट नहीं होगी. 13 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और 14 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।


लू चलने के भी दिए है संकेत
राजस्थान मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क और तापमान में और 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. यूपी में भी बारिश का दौर खत्म हो गया है. जिसके बाद अब फिर से मौसम का मिजाज एक बार फिर से गर्म होने जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी की आशंका है. उत्तराखंड में भी आने वाले एक दो दिनों में मौसम शुष्क रह सकती है. बिहार के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों का तापमान 42 डिग्री पार हो चुका है. इसके अलावा विभाग ने कई जिलों में लू चलने के भी संकेत दिए है।

हीटवेव की स्थिति के भी है आसार
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. गुजरात के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन राज्यों में अगले चार से पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 4-5 डिग्री की वृद्धि देखने को मिल सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर हीटवेव की स्थिति के भी आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन मोचा की वजह से कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।

Share:

  • Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा, समर्थकों ने PM शरीफ के घर पर किया हमला

    Thu May 11 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास को भी नहीं छोड़ा। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 500 से अधिक समर्थकों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved