टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचाने आ गया Vivo का नया स्‍मार्टफोन, देखें किन खूबियों से है लैस

नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए कैमरा फोन Vivo S17e को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया गया है। रियर कैमरे के साथ OIS का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में 12GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है। फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo S17e की कीमत
फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। फोन क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 24,800 रुपये), 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये), और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 29,500 रुपये) रखी गई है।


Vivo S17e की स्पेसिफिकेशन
Vivo S17e को 6.78 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3D कर्व्ड के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo S17e का कैमरा
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा पैक किया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता है, इसके साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo S17e की बैटरी
Vivo S17e की बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

Share:

Next Post

झुलसाती गर्मी को मात देगी ये चीज, सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं

Mon May 15 , 2023
डेस्क: मई के शुरुआती दिनों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया था, लेकिन अब गर्मी का कहर हद से ज्यादा बढ़ गया है. भारत के कई हिस्सों में पारा 40 के पार पहुंच गया है और ये इससे भी अधिक बढ़ सकता है. झुलसती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि हर […]