img-fluid

140 बच्चों के दिल में छेद

May 16, 2023


तीन दिन लगेंगे शिविर, जांच के बाद आपरेशन की तारीख तय होगी

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj) के निर्देश पर चलाए जा रहे जनसहायता शिविर में कल जहां चार बच्चों के दिल में छेद की सूचना सामने आई। वहीं अब तक स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 140 बच्चों को दिल (Heart Dieses) की बीमारियों से संबंधित परेशानी के लिए सूचीबद्ध (Listed) किया है। तीन दिन में 6 शिविर लगाकर चिन्हांकित किया जाएगा।

जनशिविर के माध्यम से आशा, उषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर बच्चों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। बाल हृदय योजना को लेकर जारी निर्देश के बाद सतर्क हुए विभाग ने अब तक रुटिन चेकअप और विशेष चेकअप शिविर में 140 बच्चों को दिल की बीमारियों से पीडि़त पाया है। 18, 20, 22 मई को विभिन्न क्षेत्रों में जांच शिविर आयोजित किये जाएगे, ताकि इन बच्चों के इलाज के लिए अगला कदम तय किया जा सके। ईसीजी, ईको की जांच कराने के बाद आपरेशन की तारीख तय की जाएगी। ज्ञात हो कि कई बच्चे जन्म से ही हृदय में छेद, कटे फटे तालू, होंट लेकर पैदा होते हैं। जिसमें से इलाज के अभाव और आर्थिक स्थिति, कमजोर परिवार के चलते गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। कई बार विभाग द्वारा ऐसे बच्चो को अहमदाबाद व मुंबई स्थित अस्पतालों में आपरेशन के लिए भेजा गया है।


ग्रामीण के बाद जिला अस्पताल में जांच

जनशिविर के तहत स्वास्थ्य विभाग को दी गयी जिम्मेदारियों में दिव्यांगों के लिए मेडिकल बोर्ड के तहत जहां विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, वहीं गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चो को भी रजिस्टर्ड किया जा रहा है। महू, सांवेर, देपालपुर, राऊ के साथ जिला अस्पताल में विशेष जांच शिविर आयोजित किये जाएंगे। सीएमएचओ बी.एस. सैत्या के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं। बच्चों को विभिन्न जांचों के बाद आपरेशन के लिए चिन्हांकित किया जाएगा। ऐसे बच्चे जिन्हें आपरेशन की जरूरत नहीं है, उन्हें विशेषज्ञों द्वारा उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा।

Share:

  • नीति आयोग की बैठक में शामिल होगी ममता बनर्जी, राज्य के समस्याओं पर चर्चा करने को तैयार

    Tue May 16 , 2023
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 27 मई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने वाली है। इस बैठक में वह राज्य के समस्याओं को सबके सामने रखेगी। ममता ने दावा किया कि भूतपूर्व योजना आयोग राज्यों को बोलने और समस्याओं को हल करने के लिए मंच दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved