
बेंगलुरु । कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री (Outgoing Chief Minister of Karnataka) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने मंगलवार को कहा: हमने हार का विश्लेषण किया है (We have Analyzed the Defeat), ऐसा क्यों हुआ (Why it Happened) और वास्तव में क्या हुआ (And What Actually Happened) । मैं चुनाव हारने वाले नेताओं से मिल रहा हूं और नैतिक समर्थन दे रहा हूं। हमने चर्चा की है कि हम क्यों हारे ।
कर्नाटक बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि वह 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार का आत्मनिरीक्षण कर रही है और इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में चल रही खींचतान के बारे में बोम्मई ने कोई टिप्पणी किए बिना कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को तय करना है। कर्नाटक के डीजी और आईजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई निदेशक नियुक्त किए जाने के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि यह केंद्र सरकार का फैसला है।
केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि उन्होंने पार्टी की हार को चुनौती के रूप में लिया है। उन्होंने कहा, यह दुखद परिणाम है। मैं हार को एक चुनौती के रूप में लूंगा। हार के कारणों का आत्मनिरीक्षण करूंगा। हम लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें हासिल करने का प्रयास करेंगे। प्रदेश भाजपा नेतृत्व में बदलाव पर हाईकमान फैसला लेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved