
पटना (Patna) । राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल (High School) से बुधवार (17 मई) को एक 9वीं कक्षा के छात्र (Student) का अपहरण (kidnapping) हो गया था. कोतवाली थाने को सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और छात्र को करीब तीन घंटे में बरामद कर लिया गया. किडनैप किए गए छात्र के पिता से फिरौती में छह लाख रुपये मांगे गए थे. पिता ने कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर लिया था. बच्चे ने बताया कि किडनैपर्स ने उसे एक कमरे में रखा था. कुछ देर बाद दोनों स्मैक पीकर सो गए तो उसने मौका देखा और चंगुल से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस की मदद से घर पहुंचा.
इधर पटना पुलिस ने जानकारी दी कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली थाने को सूचना मिली कि मिलर स्कूल के पास कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष पहुंचे तो पता चला कि मिलर हाई स्कूल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के लिए छह लाख रुपये उसके पिता से मांगे गए हैं. इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बच्चे की बरामदगी में जुट गई.
अपहरण के बाद जक्कनपुर में रखा गया था छात्र
बच्चे की बरामदगी के बाद बुधवार की शाम पुलिस ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी. बताया कि धरम कुमार ने छात्र का अपहरण किया था. किडनैप करने के बाद छात्र को जक्कनपुर में उसने अपने दोस्त शंभू के घर पर रख दिया था. वह खुद वहां से अपने साथी अनिल कुमार के साथ बाइक से बख्तियारपुर की ओर निकल गया. रास्ते में छात्र के पिता रंजीत पासवान उर्फ अठन्नी पासवान को फोन कर कहा कि छह लाख रुपये दो. पैसे नहीं मिलने पर बेटे को जान से मार देगा.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ कि धरम कुमार बक्सर जेल से भागा हुआ सजायाफ्ता है जो इन्हीं के मोहल्ले में रहता था. घर पर आना जाना था. तत्काल बक्सर जिले से उक्त सूचना का सत्यापन किया गया. बक्सर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह हत्या के मामले में सजायाफ्ता था. 2021 से बक्सर जेल से भागा हुआ है. इसके बाद बक्सर जिले में उससे संबंधित सूचना को प्राप्त किया गया तो पता चला कि वह वैशाली के राघोपुर का रहने वाला है.
इसके बाद छात्र की बरामदगी के लिए टीम बनाई गई. टीम ने तालमेल के साथ काम किया और चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें अपराधी धरम कुमार उर्फ रजनीश यादव, अनिल कुमार, शंभू कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं. इनके फरार दो साथियों की तलाश चल रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved