
उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र के अभिषेक नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने देर रात अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में उसकी पत्नी रतजगे के कार्यक्रम में गई थी और तड़के जब वह घर में पहुँची तो पति की लाश लटकी मिली। महिला का शोर सुनकर परिवार के लोग जाग गए और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि दीपक पिता ओमप्रकाश ललावत निवासी अभिषेक नगर केबल चलाने का काम करता था। कल रात में उसकी पत्नी राजरॉयल कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के यहाँ रतजगा करने गई थी। इस दौरान घर पर दीपक और उसके तीन बच्चे थे। देर रात में दीपक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 4 बजे जब उसकी पत्नी घर लौटी और कमरे में जाकर देखा तो दीपक का शव फंदे पर लटका मिला। महिला का शोर सुनकर बच्चे और दीपक की माँ लक्ष्मीबाई जाग गए तथा आसपास के लोग भी आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने बयान दर्ज नहीं कराए हैं, इस कारण आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। एक-दो दिन में परिजनों से बयान दर्ज किए जाएंगे जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved