img-fluid

MP: केंद्रीय जेल में हत्या की सजा काट रहे 3 कैदी फरार

May 19, 2023

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) की केंद्रीय जेल (Central Jail) में हत्या की सजा काट रहे तीन कैदी फरार हो गए। दरअसल इन बंदियों को कुछ दिन की पैरोल ए छुट्टी में भेजा गया था। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लौटकर नहीं आए। इनके विरुद्ध केस दर्ज कराया गया, इसके बाद दो कैदी लौटकर आ गए और तबीयत खराब होने की जानकारी दी।

केंद्रीय जेल ग्वालियर से हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे तीन कैदियों को पैरोल पर घर भेजा गया था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आए। अभी तक किसी को 4 साल तो किसी को जेल में आए 3 साल बीते थे। कैदियों के नहीं लौटने पर जेल प्रशासन ने उनके परिजन-रिश्तेदारों को फोनकर जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तत्काल बाद बहोड़ापुर थाना में पैरोल जंप का मामला दर्ज कराया गया।


बहोड़ापुर के थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि ग्वालियर केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे तीन बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था। ये बंदी एक मई को पैरोल पर गए थे और 15 मई को जेल वापस जाना था। लेकिन वे निश्चित दिनांक तक नहीं लौटे हैं। उनके वापस नहीं आने पर केंद्रीय जेल प्रशासन ने उनके रिश्तेदारों और परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हुआ तो उनकी खोजबीन के लिए संबंधित जिले की पुलिस को जानकारी दी गई है। इसके बाद फरार तीन आरोपियों में से दो आरोपी वापस लौट आए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वे बीमार थे, इस कारण से टाइम पर नहीं आ पाए। जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

Share:

  • प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा जल्द ही आने वाली है - एलन मस्क

    Fri May 19 , 2023
    नई दिल्ली । एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को घोषणा की कि (Announced that) प्लेटफॉर्म पर (On the Platform) वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा (Voice and Video Chat Facility) जल्द ही आने वाली है (Coming Soon) । माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स की घोषणा के बाद, मस्क ने ट्वीट किया, मुझे आशा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved