
नई दिल्लीः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई ने अपने कुबूलनामे में कहा है कि उसके टॉप-10 टारगेट लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नंबर-1 पर हैं और वह हर हाल में सलमान खान को मारना चाहता है। बिश्नोई ने एनआईए के सामने खुलासा किया है कि साल 2021 में उसने अमेरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमेरिका से मंगवाई गई इसी पिस्टल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी? एक अन्य खुलासे में बिश्नोई ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या का एक बाहुबली नेता विकास सिंह उसके गैंग के गुर्गों को पनाह देता है। उसने बताया कि विकास सिंह के ठिकाने पर बिश्नोई गैंग के कई गुर्गे वारदात को अंजाम देने के बाद शरण लेते हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कुबूल किया कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के लिए हवाला के जरिए 50 लाख रुपए गोल्डी बराड़ को पहुंचाए। हालांकि सलमान की सिक्योरिटी पहले ही बढ़ा दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved