
इंदौर। आज जिला योजना समिति की बैठक में इंदौर आए जिले के प्रभारी और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने पुलिस की बैठक के साथ में तय किया है कि जो भी ड्रग पेडलरों की जमानत देगा, उसका नाम उसके मोहल्ले में बोर्ड पर लिखकर टांगा जाएगा, ये पहला चरण इंदौर से प्रारंभ हो रहा है। राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से जाना जाएगा।
नवीन शासकीय महाविद्यालय नंदानगर अब मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सर्वाधिक नामांतरण इंदौर में हुए, जिनकी संख्या 6 हजार रही। ड्राइविंग लाइसेंस 4 हजार 735, 20 हजार किसान क्रेडिट कार्ड, 35 हजार जाति प्रमाण पत्र बने। मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना में 31 बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved