जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

पान वाले को ठगबाज ने लगाया चूना, रांझी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जबलपुर। पान का टपरा चलाने वाले युवक को न्यायालय में चपरासी और रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगबाज ने अलग-अलग किस्तों में युवक से 5 लाख 50 हजार 500 रुपए ठग लिए। जालसाज ने युवक को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक (कार्मिक) के द्वारा जारी टिकिट कलेक्टर के पद का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। इसी तरह ठगबाज ने दूसरे युवक को कोर्ट में चपरासी की नौकरी लगाने का झांसा देकर रकम ऐंठ ली।एएसआई राजेश मिश्रा के मुताबिक विद्यानगर घमापुर निवासी अनिकेत तिवारी नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था। वर्तमान में पनेहरा पेट्रोल पंप के सामने पान का टपरा लगाता है। 25 अगस्त 2022 को लियो नाम के व्यक्ति ने चर्चा के दौरान अनिकेत को बताया कि पनेहरा पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाला टीकाराम शर्मा सरकारी नौकरी लगवाता है। अनिकेत तिवारी टीकाराम शर्मा के घर जीसीएफ स्टेट जाकर मिला। जहां टीकाराम ने अनिकेत से कहा कि तुम्हारी नौकरी कोर्ट में चपरासी के पद पर लगवा दूंगा। ठगबाज टीकाराम शर्मा ने अनिकेत से 30 हजार रुपए नगद मौके पर लेते हुए कहा कि जल्द ही तुम्हें ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। एक माह बीत जाने के बाद नौकरी न लगने पर अनिकेत ने टीकाराम से बात की तो उसने कहा कि छोटी-मोटी नौकरी के चक्कर में मत पड़ो, मैं तुम्हारी नौकरी रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर लगवा देता हूं। टीसी के लिए 10 लाख रुपए लगते हैं लेकिन तुम्हारी नौकरी 6 लाख में लगवा दूंगा


किश्तों में दिए साढे 5 लाख रुपए
टीकाराम ने नौकरी के नाम पर 4 लाख 38 हजार रुपए ऑनलाइन एवं नगद लिए। जालसाज ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देते हुए अनिकेत का मेडिकल चेकअप भी रांझी अस्पताल में कराया। इसी तरह टीकाराम शर्मा ने इरशाद व फिरोज से कोर्ट में चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 12 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए।

अन्य मामलों में भी पुलिस कर रही पूछताछ
रांझी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज करते हुए धोखेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक टीकाराम शर्मा के ऊपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है और धोखाधडी के मामले में जेल भी जा चुका है। बहरहाल रांझी पुलिस अब अन्य पीडितों की भी तलाश कर रही है। जो इसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।

Share:

Next Post

टेलीग्राम के जरिए वर्क फ्रॉम होम कल्चर बना सायबर ठगी का नया जरिया

Fri May 26 , 2023
अब तक लाखों की ठगी जबलपुर । साइबर ठगों ने लोगों को लूटने का नया तरीका ढूंढ लिया है। साइबर ठगों द्वारा आमतौर पर फोन कॉल के जरिए ओटीपी मांग कर भोले भाले लोगों के बैंक अकाउंट खाली करते थे। लेकिन अब इन जालसा?ों ने टेलीग्राम एप के जरिए भी ठगी का गोरख धंधा शुरू […]