img-fluid

गलत जानकारी देकर एयरपोर्ट पर लिया शराब ठेका

May 27, 2023

  • मामला ड्यूटी पेड शराब दुकान का

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर विमानतल (Indore Airport) पर खुली ड्यूटी पेड शराब दुकान (liquor store) से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में इस टेंडर को जारी करने में एक और घोटाला सामने आया है, जिसमें एक शिकायत पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंदौर आकर जांच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि 9 मई 2022 को इंदौर एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में ड्यूटी पेड शराब दुकान खोलने के टेंडर जारी किए गए थे। पांच साल के लिए जारी किए गए टेंडर में सबसे ऊंची बोली लगाने वाली भोपाल की हिमालया ट्रेडर्स को यह ठेका 4 अगस्त को दिया गया था। हाल ही में इससे जुड़ी एक शिकायत इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर से लेकर एएआई दिल्ली के चीफ विजिलेंस ऑफिसर, ईडी कमर्शियल और वेस्टर्न रीजन मुंबई के रीजनल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि टेंडर शर्तों में साफ लिखा है कि टेंडर में भाग लेने वाली सभी कंपनियों में आपस में कनफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट नहीं होना चाहिए। किसी एक कंपनी में बड़े पद पर आसीन व्यक्ति दूसरी कंपनी में भी किसी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए, लेकिन टेंडर में भाग लेने वाली चार में से तीन कंपनियां आपस में कनेक्टेड हैं।

शिकायत में कहा गया है कि टेंडर में चार कंपनियों ने भाग लिया था। इनमें हिमालया ट्रेडर्स, जिसने सबसे ऊंची बोली लगाई, दूसरे पर मुंबई वाइन, तीसरे पर सोम डिस्टलरीज ब्रेवरेज लिमिटेड और चौथे पर स्मोकिन लिकर प्रा.लि. शामिल थी। शिकायत में कहा गया है कि इसमें मुंबई वाइन को छोडक़र सभी तीन कंपनियां आपस में कनेक्टेड हैं। इसके बाद भी जानकारी छुपाकर गलत दस्तावेज लगाते हुए टेंडर में शामिल हुई।


  • – टेंडर लेने वाली हिमालया ट्रेडर्स में सोम डिस्टलरीज के चेयरमैन जगदीश अरोरा पार्टनर हैं।
  • – हिमालया ट्रेडर्स और स्मोकिन लिकर कंपनी का ऑफिस एड्रेस और लैंडलाइन नंबर तक एक ही हैं।
  • – स्मोकिन कंपनी ने हिमालया को 1.90 करोड़ रुपए उधार दिए हैं और दोनों कंपनी का सीए भी एक ही है।
  • – स्मोकिन कंपनी ने सोम डिस्टलरीज को 11 करोड़ का लोन भी दिया है, जो बैलेंस शीट में नजर आ रहा है।
  • – स्मोकिन कंपनी का ऑफिस भी लीजेंड कंपनी से लिया हुआ है।
  • – स्मोकिन कंपनी को एसबीआई में 25 करोड़ की क्रेडिट/कैश लिमिट दी है, जिसके गारंटर सोम डिस्टलरीज के जगदीश अरोरा हैं।
  • – हिमालया ट्रेडर्स का ऑफिस लीजेंड कैपिटल प्रा.लि. ने किराए पर लिया है। लीजेंड कंपनी के डायरेक्टर भी जगदीश अरोरा हैं।

दो माह से शिकायत को टाल रहे
इस मामले में सबसे पहली शिकायत मार्च में एयरपोर्ट डायरेक्टर को की गई थी, लेकिन दो माह से एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रविंद्रन शिकायत पर जांच करने के बजाय इसे टाल रहे हैं।

पहले भी हो चुकी है शिकायत
इससे पहले भी इस टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी से हो चुकी है। तब बताया गया था कि कंपनी से सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1.90 करोड़ के बजाय 50 लाख ही लिए गए हैं। शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जांच की थी। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कंपनी को नोटिस जारी करते हुए राशि जमा करवाई गई थी। मामले में कमर्शियल विभाग की प्रमुख वी. नागेश्वरी पर भी कंपनी को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं, जिन्हें दिल्ली ट्रांसफर किया गया है।

Share:

  • 9 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी, गिल ने बनाया रिकॉर्ड, चीनी दार्शनिक की बात भी सच साबित की

    Sat May 27 , 2023
    नई दिल्‍ली: चीन में एक महान दार्शनिक हुए, नाम था लाओ त्से. लाओ ने अरसे पहले एक बात कही थी, जो आज भी उतनी ही असरदार है. लाओ का कहना था, मुश्किल काम तब करो, जब वे आसान हो. महान काम तब करो जब वे छोटे रूप में हों. आईपीएल 2023 में नए सुपर स्‍टार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved