मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म को कुछ राज्यों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) को लेकर एक बड़ी खबर आई है। सुदीप्तो सेन की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक लगातार सफर के चलते सुदीप्तो सेन की तबीयत बिगड़ गई इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी रोक दिया गया है और कई टूर कैंसिल कर दिए गए हैं। सुदीप्तो सेन अस्पताल से बाहर आने के बाद 10 शहरों में ‘द केरल स्टोरी’ का प्रचार करने की योजना बना रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved