
इंदौर (Indore)। विपरीत मौसम और आंधी-तूफान के चलते बिजली के तार, खम्भे, ट्रांसफार्मर और ग्रिड भी नहीं बच पाए। मालव- निमाड़ (Malav- Nimar) में बिजली उपकरणो को भारी क्षति पहुंची है, जिससे बिजली कंपनी को सवा करोड़ से ज्यादा की नुकसानी बताई जा रही है। मालवा-निमाड़ के 15 जिलों में इंदौर बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कर रही है। 2 दिन पहले देर रात शुरू हुआ आंधी-तूफान का दौर अभी थमा नहीं है। आगर और जावरा में बिजली उपकरणों को क्षति पहुंची, वहीं इंदौर जिले में भी बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कंपनी की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसमें 50 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर में खराबी आना और 400 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही दर्जनों ग्रिड को भी नुकसान पहुंचा है। कुल मिलाकर कंपनी की ओर से प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की क्षति पिछले 3 दिनों में आंधी-तूफान के कारण बिजली उपकरणों को मालवा-निमाड़ में ही हुई है।
5 हजार कर्मचारी लगे मरम्मत में
आंधी-तूफान के कारण जगह-जगह बत्ती गुल हो गई। सप्लाई व्यवस्था को सुचारु करने के लिए इंजीनियर, ऑनलाइन स्टाफ 2 दिनों से मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि रात में ही 3 से 5 घंटे की मशक्कत के बाद सभी जगह बिजली व्यवस्था सुचारू करने का दावा भी किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के हालात और ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। तकरीबन 5 हजार कर्मचारियों को बिजली कंपनी ने बिजली उपकरणों की मरम्मत में लगा दिया है। सप्लाई व्यवस्था तो सब जगह नॉर्मल कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved