
इंदौर (Indore)। शहर में यूं तो चेन और मोबाइल लूटने की वारदाते आए दिन सामने आती हैं, लेकिन अब डिलीवरी बॉय लुटेरों के निशाने पर हैं। एक सप्ताह में ऐसी दूसरी वारदात सामने आई है। इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कल तिलक नगर पुलिस ने डिलीवरी बॉय फैजान निवासी आजाद नगर की रिपोर्ट पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है। चारों लोगों ने उसे चाकू अड़ाकर बैग और मोबाइल लूट लिया था। इसके कुछ दिन पहले लसूडिय़ा क्षेत्र में भी एक डिलीवरी बॉय को दो लोगों ने लूट लिया था। हालांकि इस मामले में एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया था। इसके पहले विजय नगर और राजेंद्र नगर में भी डिलीवरी बॉय को लूटने की घटना हो चुकी है।
एक डिलीवरी बॉय की हत्या तक हो गई
कुछ माह पहले बाणगंगा क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय की लूट के लिए चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में मशक्कत के बाद आरोपियों को पकड़ा था। बताते हैं कि उससे पैसे और खाना छीनने के चक्कर में आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। उसे अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई थी। बाद में बड़ी संख्या में डिलीवरी बॉय अस्पताल पहुंचे थे और प्रदर्शन किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved