img-fluid

दीपक मद्दा ईडी की गिरफ्त में, कोर्ट ने 9 जून तक रिमांड पर सौपा

June 04, 2023

इंदौर: बहुचर्चित भू माफिया दीपक जैन (Famous land mafia Deepak Jain) उर्फ मद्दा अब ईडी की गिरफ्त (ED caught) में आया है, पिछले कई दिनों से मद्दा जेल में बंद है. उल्लेखनीय है कि ईडी ने इन्दौर के कुछ भू माफियाओं के ठिकानों पर छापे (raids on land mafia) डालने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की , जो लगातार जारी है. 30 से अधिक को नोटिस भी जारी किए गए. इसी कड़ी में ईडी ने शनिवार को जेल में बंद दीपक मद्दे को गिरफ्तार कर किया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया. ईडी द्वारा मद्दे को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड मांगी , लेकिन कोर्ट ने 9 जून तक की रिमांड मंजूर की और मद्दे को ईडी को सौंपा.


ईडी ने पिछले दिनों सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी , मनीष सहारा, धवन सहित अन्य जमीनी कारोबारियों से पूछताछ की थी, वही मद्दे की पत्नी समता जैन को भी ईडी ने तलब किया था, क्योंकि मद्दे ने कई गृह निर्माण संस्थाओं की जमीनों की रजिस्टिया अपनी पत्नी समता के नाम पर बनाई फर्मों में करवा दी . अब ईडी ने मद्दे को अपनी गिरफ्त में लिया है ताकि मनी लांड्रिंग से संबंधित जो तथ्य सामने आए हैं, उस बारे में उससे पूछताछ की जा सके. मद्दे की गिरफ्तारी के बाद अन्य भूमाफियाओं में भी हड़कंप मच गया है.

Share:

  • पर्यावरण संरक्षण से ही होगी पृथ्वी की सुरक्षा

    Mon Jun 5 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा हमारी धरती, जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। पूरी दुनिया आधुनिकता की ओर बढ़ रही हैं। दुनियाभर में हर दिन ऐसी चीजों का इस्तेमाल बढ़ रहा है जिससे पर्यावरण खतरे में है। इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved