img-fluid

फिल्म ”जरा हटके जरा बचके” की कमाई में हुआ जबर्दस्त इजाफा

June 06, 2023

मुंबई (Mumbai)। विक्की कौशल और सारा अली खान (Vicky Kaushal and Sara Ali Khan) की ”जरा हटके जरा बचके” (go away a little bit) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म शुक्रवार 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये कमाए, क्योंकि इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की वीकेंड कमाई में इजाफा हुआ है।



”जरा हटके जरा बचके” में विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, ऐसे में फिल्म देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा हुआ है। ”जरा हटके जरा बचके” ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपये की कमाई की। वीकेंड में कमाई में इजाफा देखने को मिला है। शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये बटोरे। अब रविवार के आंकड़े भी सामने आए हैं।

”सैकनिल्क” की शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक, ”जरा हटके जरा बचके” ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 9 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कमाई अब 21.69 करोड़ रुपये हो गई है। महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म तीन दिनों में 21 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर सकती है।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Jun 6 , 2023
    6 जून 2023 1. जा जोड़ें तो जापान, अमीरों की यह शान, बनारसी है पहचान, दांतों में बढ़ता उसका मान? उत्तर……पान 2. बिना चूल्हे के खीर बनी, ना मीठी ना नमकीन, थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े-बड़े शौकीन ? उत्तर……चुना 3. डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन ना ताला, न पेनदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved